Jul 21, 2023, 07:25 PM IST
भारत में अधिकतर लोग चालान कटने के डर से कोई सा भी हेलमेट खरीद कर पहन लेते हैं.
वहीं दूसरी ओर भारत में ब्रांड और स्टाइलिश हेलमेट खरीदने वालों की भी कमी नहीं है.
टू व्हीलर चलाने वाले हर शख्स को यह ध्यान देना चाहिए कि चालान से बचने या स्टाइल के लिए नहीं बल्कि अपनी सेफ्टी को ध्यान में रखकर हेलमेट लेना चाहिए.
जब भी आप हेलमेट खरीदें तो ध्यान दें कि उस पर ISI का मार्क और ओरिजनल स्टीकर लगा हो.
हेलमेट लेते समय आपको उसका डबल डी लॉक जरूर चेक करना चाहिए जोकि आपकी सेफ्टी के लिए सबसे जरूरी होता है.
एक्सीडेंट होने पर भी डी-लॉक आपके सिर को हेलमेट से बाहर नहीं निकलने देता.
हेलमेट में लॉकिंग के लिए 2 मेटल डी रिंग होते हैं. इसकी मदद से आपका सिर हेलमेट से अच्छी तरह से बंधा रहता है.
कभी भी आपको ऐसे हेलमेट नहीं लेने चाहिए जो टोपी वाले हो. ये टकराते ही टूट जाते हैं ऐसे में आपके सिर पर गहरी चोट आ सकती है साथ ही फेस भी खराब हो सकता है.
टू व्हीलर की स्पीड के आधार पर अलग-अलग हेलमेट बनाए जाते हैं. हेलमेट लेने से पहले बाइक के साथ उसकी कंपैटिबिलिटी जरूर चेक करें.