Jul 21, 2023, 11:29 AM IST

एक कागज के टुकड़े से कैसे चेक करें पेट्रोल में मिलावट?

Manish Kumar

भारत में रोजाना 5 मिलियन बैरल यानी 79 करोड़ लीटर पेट्रोल इस्तेमाल किया जाता है.

ऐसे में पेट्रोल की शुद्धता को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं

भारत की सभी बड़ी कंपनियों ने पेट्रोल की प्योरिटी चेक करने के लिए आसान तरीके बताएं हैं.

पेट्रोल की शुद्धता की जांच करने का सबसे आसान तरीका है फिल्टर पेपर टेस्ट का इस्तेमाल करना.

अगर आपको पेट्रोल पंप पर पेट्रोल को लेकर किसी भी तरह का शक है तो 2 मिनट के अंदर ही फिल्टर पेपर से पेट्रोल की जांच की जा सकती है.

पेट्रोल की प्योटी को चेक करने से पहले पेट्रोल भरने वाले नॉजल को अच्छे से साफ कर लें.

अब नॉजल से 2-3 बूंद फिल्टर पेपर पर डालें और करीब 2 मिनट तक इंतजार करें.

अगर पेट्रोल डालने के बाद फिल्टर पेपर पर किसी तरह का कोई धब्बा या दाग दिखाई दें तो समझ जाइए कि पेट्रोल में मिलावट है.

जैसे ही आपको मिलावट के बार में पता चले तो आप पेट्रोल पंप पर मौजूद अधिकारी को या फिर कंपनी की ऑफिशियल आईडी पर मेल या कॉल के जरिए शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं.