Oct 31, 2023, 11:48 AM IST
Health Insurance Claim हो गया है रिजेक्ट, यहां करें शिकायत
Neha Dubey
कई बार इंश्योरेंस कंपनियां बड़ी ही चालाकी से हेल्थ क्लेम को रिजेक्ट कर देती हैं या कम पैसे पकड़ा देती हैं. ऐसे में जानें कहां शिकायत करना है?
अगर कभी हेल्थ क्लेम रिजेक्ट हो जाये तो सबसे पहले इंश्योरेंस कंपनी में इसकी शिकायत करें.
अगर फिर भी आपको क्लेम नहीं मिलता है तो IRDAI में इसकी शिकायत करें.
आप इसके लिए टोल फ्री नंबर 155255 या 18004254732 पर फोन कर सकते हैं.
वहीं complaints@irdai.gov.in पर भी शिकायत कर सकते हैं.
साथ ही आप शिकायत करने और अपने हक की लड़ाई के लिए कंज्यूमर कोर्ट जा सकते हैं. अगर यहां भी बात नहीं बनती है तो सिविल कोर्ट जरुर जायें.
Next:
हर दिन मनाना चाहते हैं त्यौहार, तो अभी खत्म कर दें ये आदतें
Click To More..