Mar 31, 2023, 06:21 PM IST

 बैंक अकाउंट नंबर की जगह आधार नंबर से करें Money Transfer

Manish Kumar

आधार नंबर के जरिए पैसे ट्रांसफर करने के लिए आगे बताए गए 'Steps' फॉलो करें

आधार नंबर से पैसे भेजने के लिए आप भारतीय पेमेंट ऐप (BHIM) का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने विकसित किया है. 

अपने फोन में 'BHIM' ऐप को ओपन करें और अपना बैंक अकाउंट लिंक करें.

इसके बाद आप BHIM APP की होम स्क्री पर दिख रहे 'Send Money' के विकल्प पर क्लिक करें

ऊपर दाहिने ओर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें और 'Aadhaar Pay' चुनें.

जिसको पैसे भेजने हैं उनका आधार नंबर डालें और 'Verify' पर क्लिक करें. 

अब जितनी राशि आप भेजना चाहते हैं उसे लिखें  'Confirm'  पर क्लिक करें.