Aug 2, 2023, 05:19 PM IST

कौन हैं संजय मल्होत्रा, जो भारत के चिप मिशन में होंगे साथ ?

Juhi Kumari

कानपुर (UP) के संजय मल्होत्रा (Sanjay Mehrotra) अमेरिकी कंपनी माइक्रॉन (Micron) के सीईओ और टेक्नोलॉजी के चेयरमैन हैं. 

संजय भारत के चिप मिशन ( Semiconductor) को पूरा करने में भारत की मदद कर रहे हैं. 

माइक्रॉन अमेरिकी सेमीकंडक्टर चिप मेंकिंग कंपनी है. ये गुजरात में अपनी प्लांट लगा रही है.

माइक्रॉन भारत में 2.7 अरब डॉलर का निवेश कर रही है. 

माइक्रॉन अमेरिकी कंपनी भारत में अपना पहला सेमीकंडक्टर प्लांट लगा रही है.

संजय को बोइस स्टेट यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया था. 

संजय ने साल 1988 में पॉपुलर स्टोरेज ब्रांड सैनडिस्क (SanDisk) की शुरुआत की थी. 

संजय सैनडिस्क के को-फाउंडर के साथ-साथ साल 2011 से 2016 तक SanDisk के CEO थे. 

इन्हें साल 2017 में माइक्रॉन कंपनी का सीईओ बनाया गया. 

ये इंटीग्रेटेड डिवाइस टेक्नोलॉजी, इंक, एसईईक्यू टेक्नोलॉजी और इंटेल कॉर्पोरेशन में डिजाइन इंजीनियर के रूप में भी  काम कर चुके हैं.

साल 2022 में संजय मल्होत्रा की सैलरी 28,840,809 डॉलर यानी 237 करोड़ रुपये थी और उनकी बेसिक सैलरी लगभग 1,409,893 डॉलर है. ऐसे देखें तो इनकी एक दिन की सैलरी लगभग 64 लाख के करीब होगी.