Aug 18, 2023, 03:08 PM IST
Nizam Mir Osman Ali Khan:ये हैं इतिहास के सबसे अमीर व्यक्ति
Juhi Kumari
इनको भारत का पहला सबसे अमीर अरबपति माना जाता है.
जी हां इनका नाम निजाम उस्मान अली खां है. ये हैदराबाद के अंतिम निजाम थे.
अली खां की खुद की हीरे की खान थी. साथ ही ये अरबों-खरबों की ज्वैलरी के अकेले मालिक थे.
1911 ई. में इन्हें हैदराबाद का निजाम घोषित किया गया था.
बता दें कि हैदराबाद के अंतिम निजाम यानी अली खां के पास कुल 230 बिलियन डॉलर की संपत्ति थी.
उस जमाने में इन्होंने 100 मिलियन पाउंड का सोना, 400 मिलियन पाउंड की ज्वैलरी और अपनी एयरलाइन रखी थी.
इसके अलावा अली खां 50 से ज्यादा रोल्स-रॉयस कारों के मालिक भी थे.
इसके बाद 1940 के दशक के स्टार्टिंग में अली खां निजाम की कुल संपत्ति करीब 1700 करोड़ आंकी गई थी.
डीएनए की रिपोर्ट से पता चलता है कि 2023 में अली खां की संपत्ति लगभग 29,57,70 करोड़ रुपये की हो गई है.
Next:
World Cup की पहली बॉल पर विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट
Click To More..