Jun 23, 2023, 12:55 PM IST

Jute Farming से कैसे करें कमाई?

Neha Dubey

अगर आप खेती करते हैं तो जूट की खेती से भी अच्छे लाभ के साथ अपनी कमाई बढ़ा सकते हैं. 

इस समय किसान पारंपरिक खेती के बजाए नकदी खेती की तरफ ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.  

जूट का रकबा बढ़ाने और किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए सरकार ने जूट की कीमते बढ़ाई है. 

केंद्र सरकार द्वारा जूट की कीमतों में 6 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है इससे किसानों की इनकम बढ़ेगी. 

रबी फसल की कटाई के बाद मार्च और अप्रैल में जूट की बुवाई की जाती है. 

इस समय अपने खाली खेतों में जूट की खेती कर आप अच्छी - खासी कमाई कर सकते हैं.  

भारत में जूट के उत्पादक राज्य पश्चिम बंगाल, ओडिशा, त्रिपुरा, बिहार, उत्तर प्रदेश,  असम और मेघालय हैं.  

जूट से हम अपनी उपयोग की बहुत सी चीजें बना सकते हैं. जैसे- बैग, बोरे, दरी, पर्दे और सजावटी सामान आदि. 

अनाज की पैकिंग की जाने वाली बोरियां भी जूट से ही बनाई जाती है. इससे लुगदी और कागज भी बनाए जाते है. 

वर्तमान समय में जूट की मांग बढ़ी है. ऐसे में आप जूट की खेती कर अपनी इनकम बढ़ा सकते हैं.