Jun 6, 2023, 02:50 PM IST

Kingfisher कैसे बनी 'भारत की नंबर 1' बियर कंपनी

Neha Dubey

विजय माल्या का जन्म कोलकाता के एक बिजनेसमैन फैमिली में हुआ था.

विजय माल्या को शराब का कारोबार अपने पिता विट्ठल माल्या से विरासत में मिला था.

सिर्फ 28 साल की उम्र में विजय माल्या ने किंगफिशर को ब्रांड बनाना शुरू कर दिया था.

विजय माल्या ने शराब के बिजनेस को एक कॉर्पोरेट का रूप दिया.

साल 1978 में यूनाइटेड ब्रुअरीज के अंब्रेला में किंगफिशर प्रिमियम नाम से बियर कि बिक्री की शुरुआत हुई.

इसी दौरान बियर बिजनेस के प्रमोशन के लिए लोकप्रिय कैलेंडर की भी शुरुआत की गई.

आज विजय माल्या भले ही कर्ज में डूब गए हों लेकिन उनकी कंपनी किंगफिशर आज भी महफिलों कि शान है.