Apr 2, 2024, 07:33 AM IST

मोबाइल फोन से कंट्रोल करें अपना एसी, जानें कैसे

Anamika Mishra

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में अब लगभग सभी घरों में एसी का इस्तेमाल शुरू होने वाला होगा.

एसी का रिमोट बार-बार ढूंढने में आपको परेशानी होती है तो अब इसका उपाय मिल चुका है.

आप अपने मोबाइल फोन से बेड पर बैठे-बैठे आराम से एसी को कंट्रोल कर सकते हैं.

कई मोबाइल कंपनियां फोन में IR ब्लास्टर की सर्विस देती हैं, जिससे आप अपने फोन को एसी के रिमोट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

IR ब्लास्टर एक छोटा सा छेद होता है जो अक्सर फोन के ऊपर होता है.

IR ब्लास्टर की मदद से आप एसी ही नहीं बल्कि फोन को टीवी का रिमोट भी बना सकते हैं.

सबसे पहले आप रिमोट कंट्रोल ऐप पर जाएं और एसा सेक्शन में जाकर अपने एसी की कंपनी सिलेक्ट करें.

इसके बाद आप IR ब्लास्टर को एसी की तरफ करके कनेक्ट कर लें. अब आप अपने फोन को इसी के रिमोट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

अगर आपके फोन में IR ब्लास्टर नहीं है तो आप रिमोट एप्लीकेशन की मदद भी ले सकते हैं.