Jun 30, 2023, 10:25 AM IST
2022-23 में 14% बढ़ी शराब की बिक्री, कौन सी दारू सबसे ज्यादा बिकी?
Neha Dubey
2022- 23 में भारत में बनी विदेशी शराब (IMFL) की बिक्री 14 फीसदी बढ़ी है.
2019- 20 में कोविड के समय में शराब की बिक्री लगभग 12 फीसदी से ज्यादा थी. यानी की कोविड का असर इस उद्योग पर नहीं पड़ा.
कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन अल्कोहलिक बेवरेज कंपनी के मुताबिक इस साल भी शराब उद्योग में 8 प्रतिशत की वृध्दि होगी.
शराब की बिक्री 42 करोड़ पेटी तक बढ़ सकती है. इसके एक पेटी में 9 लीटर शराब होती है.
63 प्रतिशत हिस्से के साथ भारत की व्हिस्की सबसे ज्यादा बिकती है.
साल 2023- 24 के लास्ट तक शराब की बिक्री लगभग 412 से 415 मिलियन तक हो जाएगी.
राजस्थान, केरल, मध्य प्रदेश, यूपी सहित कई राज्यों में शराब की कीमत बढ़ी है. इससे राज्य की कमाई भी हुई है.
साउथ इंडिया में लगभग 58 प्रतिशत शराब की बिक्री होती है.
पश्चिमी और पूर्वी राज्यों में लगभग 22 प्रतिशत शराब की बिक्री है.
उत्तर भारत में शराब की बिक्री लगभग 16 प्रतिशत है.
Next:
Bhuvan Bam ने कैसे 5 हजार रुपये की कमाई से बना डाली 122 करोड़ रुपये की नेटवर्थ?
Click To More..