May 31, 2023, 06:26 PM IST

सफल बिजनेसमैन बनने के लिए कभी न भूलें भगवान श्री कृष्ण की कही ये बातें

Neha Dubey

किसी भी मंजिल को पाने के लिए सच्चे साथी कि जरुरत होती है. सुदामा और कृष्ण की दोस्ती की तरह ही यंग एंटरप्रेन्योर को एक दूसरे का साथ देना चाहिए.

कृष्ण एक अच्छे शिक्षक, योद्धा, उपदेशक और सच्चे प्रेमी थे. बिजनेस में सफलता के लिए ये सभी गुण होने चाहिए.

श्रीकृष्ण भगवान थे फिर भी जमीन से जुड़े थे. बिजनेस में कितनी भी कमाई हो जाए पैसे का गुरुर कभी नहीं आना चाहिए.

भगवान कृष्ण एक अच्छे वक्ता थे. किसी भी बिजनेसमैन के लिए अच्छा वक्ता होना जरूरी है.

'काम करते रहो, फल की चिंता मत करो' किसी ने सही कहा है एक अच्छे बिजनेसमैन के लिए मेहनत से काम करना जरूरी है.