Aug 18, 2023, 07:09 PM IST

ये हैं दुनिया के 5 सबसे अमीर राजनेता

Juhi Kumari

दुनिया के सबसे अमीर राजनेता अमेरिका के माइकल ब्लूमबर्ग हैं. इनकी कुल नेटवर्थ 76.8 बिलियन डॉलर आंकी गई है.

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आते हैं. इनकी कुल नेटवर्थ 70 से 200 बिलियन डॉलर है.

इसके बाद तीसरे स्थान पर बुनाई के सुल्तान के प्रधानमंत्री हसनल बोल्किया हैं. 

बात की जाए हसनल की कुल नेटवर्थ की तो इनकी नेटवर्थ 30 बिलियन डॉलर बताई गई है.

बता दें कि इस अमीर राजनेताओं की लिस्ट में UAE के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद भी हैं. 

शेख मोहम्मद बिन राशिद की कुल नेटवर्थ 14 बिलियन डॉलर आंकी गई है. 

अब आते हैं सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान. इनकी कुल नेटवर्थ 8 बिलियन डॉलर माना जाता है.

इस लिस्ट में इटली के राजनेता और प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी भी शामिल हैं.

सिल्वियो की कुल नेटवर्थ सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के ही बराबर है यानी 8 बिलियन डॉलर ही है.