Sep 15, 2023, 12:04 PM IST

देश के घर घर में पाई जाने वाली माचिस की ये डिब्बी, किसने थी बनाई

Neha Dubey

माचिस की तीली होम कंपनी की स्थापना 1888 में मुंबई थी.

इसकी स्थापना रामचंद्र हरी विष्णु बागले ने की थी.

रामचंद्र हरी विष्णु बागले की बनाई गई माचिस की तीलियां ज्यादा सुरक्षित और टिकाऊ होती हैं.

1900 तक, माचिस की तीली होम कंपनी भारत की सबसे बड़ी माचिस की तीली कंपनी बन गई थी.

कंपनी की सफलता के पीछे मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है.

माचिस की तीली होम कंपनी ने भारत में माचिस की तीलियों के बिजनेस को आकार दिया.

कंपनी ने माचिस की तीलियों को एक आम घरेलू उत्पाद बना दिया.

इसने भारत के आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

1910: कंपनी ने अपना कारोबार भारत के बाहर फैलाया.

1920: कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी माचिस की तीली कंपनियों में से एक बन गई.

2000: कंपनी ने पर्यावरण के अनुकूल माचिस की तीलियों का उत्पादन शुरू किया.

2023: माचिस की तीली होम कंपनी भारत की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी माचिस की तीली कंपनी है.