मिलिए पाकिस्तान के सबसे अमीर हिंदुओं से, करोडों की है संपत्ति
Rahish Khan
पाकिस्तान इन दिनों भले ही भुखमरी और गरीबी से जूझ रहा हो, लेकिन भारत की तरह यहां भी अरबपतियों की कमी नहीं है.
खास बात ये है कि विभाजन के बाद पाकिस्तान में हिंदू की तादाद महज 1.6 प्रतिशत बची है. इसके बावजूद वहां के सबसे अमीर लोगों में कुछ हिंदू भी अपनी गिनती करवाते हैं.
आइये जानते हैं पाकिस्तान के टॉप-6 अमीर हिंदुओं के बारे में. इनके पास करोड़ों की संपत्ति है.
इस लिस्ट में पहला नाम दीपक परवानी का आता है. दीपक मशहूर फैशन डिजाइनर और एक्टर हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, दीपक की सालाना नेटवर्थ लगभग 71 करोड़ रुपये है.
दूसरे नंबर पर उनके चचेरे भाई नवीन परवानी हैं. नवीन पाकिस्तान के मशहूर स्नूकर खिलाड़ी रह चुके हैं. साल 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक नवीन परवानी कि नेटवर्थ लगभग 60 करोड़ रुपये है.
तीसरा नाम है पाकिस्तान की जानी-मानी कलाकार और निर्देशक संगीता का है. उन्हें फिल्मी पर्दे पर परवीन रिजवी के नाम से भी पहचाना जाता है. उनकी नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रुपये है.
पाकिस्तान में हिंदू पॉलीटिशियन रीता ईश्वर का नाम भी अमीरों की लिस्ट में शामिल है. उनकी सालाना कमाई लगभग 30 करोड़ रुपये है.
अमीर लिस्ट में पांचवें नंबर खाटूमल जीवन का है. खाटूमल जीवन पाकिस्तानी पीपुल्स पार्टी के सदस्य हैं और इसके अनुसूचित जाति हिंदू सीनेटर भी रह चुके हैं. साल 2022 की रिपोर्ट के अनुसार उनकी सालाना नेटवर्थ लगभग 15 करोड़ रुपये है.
पाकिस्तान के सिंध प्रांत के दिग्गज नेता राणा चंद्र सिंह (Rana Chandra Singh) का नाम भी अमीरों कि लिस्ट में शामिल हैं. 2009 में उनकी नेटवर्थ करीब 12 करोड़ रुपये थी.