Sep 18, 2023, 01:30 PM IST

Nexon को कर लें फुल चार्ज, हो जाएगा दिल्ली आगरा आना जाना

Neha Dubey

टाटा मोटर्स ने 14 सितंबर, 2023 को अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी टाटा नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है.

नई नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट में 40.5 kWh की हाई एनर्जी डेंसिटी लिथियम आयन बैटरी दी गई है.

Nexon EV LR 465 किमी (MIDC साइकिल के अनुसार) की रेंज प्रदान करती है.

यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, क्योंकि यह भारत में किसी भी इलेक्ट्रिक कार की सबसे लंबी रेंज है. 

फेसलिफ्ट में 106.4 किलोवाट (142.6 बीएचपी) की अधिकतम पावर और पहिये पर 2,500 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करने वाली एक नई जेन2 मोटर मिलती है.

यह कार सिर्फ 8.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ सकती है.

टाटा मोटर्स ने नई नेक्सॉन ईवी फेसलिफ्ट के लिए तीन वेरिएंट लॉन्च किए हैं: XZ+, XZ+ Lux और XZ+ Lux (O).

इसमें एक नया फ्रंट ग्रिल, नए LED हेडलैंप्स, नए LED टेललैंप्स और एक नई रियर बंपर शामिल हैं.

Nexon EV LR में एक 7.2 kW AC चार्जर मिलता है जो बैटरी को 0 से 100% चार्ज करने में 6.5 घंटे लगते हैं.

टाटा नेक्सोन ईवी फेसलिफ्ट की कीमतें 14.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती हैं.