Mar 25, 2024, 06:46 PM IST

Ola Money उठाने जा रहा बड़ा कदम, 31 मार्च तक खत्म कर लें अपना Wallet बैलेंस

Rahish Khan

ओला मनी (Ola Money) ने 1 अप्रैल 2024 से 'फुल नो योर कस्टमर वॉलेट' से पीपीपी में शिफ्ट करने की तैयारी कर ली है.

वह अब स्मॉल प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) के तौर पर काम करेगी. कंपनी ने 15 मार्च को अपने कस्टमर्स को ईमेल भेजा है.

जिसमें कहा गया कि हम आपको फुल KVC ओला मनी वॉलेट से जुड़ी अहम अपडेट की जानकारी दे रहे हैं.

कंपनी ने कहा कि हम 1 अप्रैल से 10,000 रुपये की अधिकतम लोड सीमा के लिए स्मॉल PPI सिस्टम में शिफ्ट कर रहे हैं.

अगर ग्राहक इस सर्विस को चालू रखना चाहते हैं तो वह फुल KYC से खुद को स्मॉल पीपीआई पर खुद को रजिस्टर कर लें.

कंपनी ने कहा कि इस बदलाव को सुविधाजनक बनान के लिए 31 मार्च तक Ola Money Wallet से अपना बैलेंस 31 मार्च तक इस्तेमाल कर लें.

आप इसका इस्तेमाल ओला कैब राइड या 10,000 वाले किसी अन्य मर्चेंट में कर सकते हैं.

इसके अलावा कस्टमर्स वॉलेट बंद करने के लिए पूरी राशि निकाल भी सकते हैं. Wallet बंद करने के लिए किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगेगा. 

स्मॉल PPI वॉलेट में आपको जहां 10,000 रुपये हर महीने जमा करने की अनुमति होती है, वहीं फुल KYC वॉलेट 2 लाख रुपये तक की ट्रांजेक्शन कर सकेंगे.