Aug 13, 2023, 03:02 PM IST

OnePlus के इस स्पेशल प्रोग्राम से पाएं लाइफटाइम फ्री फोन स्क्रीन रिप्लेसमेंट  

Juhi Kumari

अगर आपको नया फोन लेना होता है तो आप हर चीज को बहुत ध्यान से चेक करते हैं ताकि पैसे बर्बाद न हो. 

लेकिन कई बार फोन के कुछ दिक्कतों के बारे में फोन इस्तेमाल करने के बाद पता चलता है. 

फोन खराबी की कुछ चीजें तो कंपनी वारंटी में कवर हो जाता है. 

लेकिन अगर आपका डिस्प्ले खराब हो जाए तो इसके लिए बहुत पैसे खर्च हो जाते हैं.

बता दें कि वनप्लस ने अपने कस्टमर्स के स्मार्टफोन की स्क्रीन की परेशानियों को देखते हुए नए Lifetime Screen Warranty प्रोग्राम लॉन्च किया है. 

इस प्रोग्राम के तहत यूजर्स अपने स्क्रीन को लाइफटाइम के लिए फ्री में ठीक करा सकते हैं.

दरअसल, वनप्लस फोन में OxygenOS 13 का स्टेबल अपडेट मिलने के बाद यूजर्स के फोन डिस्प्ले पर ग्रीन लाइन आ गई थी.

इस दिक्कत के बाद कई यूजर्स ने ट्विटर, रेडिट और वनप्लस कम्युनिटी प्लेटफॉर्म पर इसकी शिकायत की.

बता दें कि ये लाइफटाइम स्क्रीन वारंटी प्रोग्राम सिर्फ भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध किया जा रहा है.

एंड्रॉइड अथॉरिटी ने वनप्लस के ऑफिशियल स्टेटमेंट को शेयर कर बताया कि यूजर्स को अपना स्मार्टफोन ठीक कराने के लिए नजदीकी वनप्लस सर्विस सेंटर जाना चाहिए. वहां सभी स्मार्टफोन की स्क्रीन रिप्लेसमेंट फ्री में की जाएगी.

कंपनी ने ये भी बताया कि वो कुछ सेलेक्टेड स्मार्टफोन जैसे  OnePlus 8 और OnePlus 9 सीरीज के लिए एक वाउचर भी देगी.