Aug 11, 2023, 04:23 PM IST

कितनी है मुकेश अंबनी की सैलरी, क्यों नहीं पड़ रही उन्हें इसकी जरूरत

Neha Dubey

रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी भारत के सबसे धनी व्यापारियों में से एक हैं.

ऐसा तीसरे साल हुआ है जब मुकेश अंबानी ने कोई सैलरी नहीं ली है.

मुकेश अंबानी तीन साल से जीरो सैलरी पर काम कर रहे हैं.

कोरोना महामारी के दौरान डगमगाते अर्थव्यवस्था को देखते हुए और कंपनी के हित में मुकेश अंबानी ने अपनी मर्जी से सैलरी नहीं लेने का फैसला किया था.

कोरोना महामारी के दौरान डगमगाते अर्थव्यवस्था को देखते हुए और कंपनी के हित में मुकेश अंबानी ने अपनी मर्जी से सैलरी नहीं लेने का फैसला किया था.

रिलायंस ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में बताया कि वित्त वर्ष 2022-23 में मुकेश अंबानी की सैलरी जीरो थी.

कोरोना महामारी से पहले मुकेश अंबानी की सालाना सैलरी 1 करोड़ रुपये थी.

साल 2008-09 से लेकर 2019-20 तक मुकेश अंबानी ने सालाना 15 करोड़ रुपये लिए थे. 

मुकेश अंबानी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 11वें नंबर पर हैं. 

हाल के समय में मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 95.1 अरब डॉलर है.