Mar 27, 2024, 07:00 PM IST

28 मार्च को होगा शेयर बाजार के इतिहास में सबसे बड़ा बदलाव

Rahish Khan

शेयर बाजार में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. 28 मार्च से T+O सेटलमेंट का नियम लागू हो जाएगा.

SEBI ने इसके लिए नोटिफिकेश जारी कर दिया है. शुरुआत में यह नियम 25 शेयरों पर लागू होगा.

इसका मतलब है कि इन 25 शेयरों की खरीद या बिक्री सेम डे में सेटेलमेंट किया जाएगा. बाकी अन्य शेयरों पर T+1 नियम लागू होगा.

T+O सेटलमेंट का समह सुबह 9:15 बजे से 1:30 बजे तक मार्केट में चुनिंदा शेयरों पर लागू किया जाएगा.

इसे अभी पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जा रहा है. इसलिए कुछ घंटे के लिए ही बाजार में यह नियम लागू रहेगा.

मौजूदा समय में T+1 नियम चल रहा है. जिसके तहत शेयर खरीदने या बेचने की जानकारी 24 घंटे में दिखती है.

T+1 सेटलमेंट सिस्टम अभी पहले की तरह चलता रहेगा और उस पर जो चार्जेस लागू हैं वो T+0 में भी लागू होंगे. 

इनमें ट्रांजेक्शन चार्ज, सिक्योरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स समेत अन्य चार्ज शामिल हैं.

सेबी ने 15 मार्च को T+O सेटलमेंट के बीटा वर्जन को मंजूरी दी थी, जिसे 28 मार्च को लागू किया जाएगा.