Jul 12, 2023, 01:27 PM IST
भारत में Tata बनाएगा iPhone, 600 मिलियन का है सौदा, पढ़ें इस धांसू डील की 5 बड़ी बातें
Neha Dubey
TATA ग्रुप और ऐपल के बीच साझेदारी अपने आखिरी पड़ाव पर है.
डील अगस्त 2023 तक मंजूर हो सकती है.
टाटा भारत की ऐसी पहली कंपनी होगी जिसे आईफोन बनाने का डील मिल रहा है.
टाटा ग्रुप आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग के लिए कर्नाटक के विस्ट्रॉन फैक्ट्री का अधिग्रहण कर सकती है.
यह अधिग्रहण 600 मिलियन डॉलर में हो सकता है.
विस्ट्रॉन फैक्ट्री में मौजूदा समय में 10 हजार से ज्यादा लोग काम करते हैं.
टाटा ग्रुप इसमें iPhone 15 का निर्माण करेगा.
इस फैक्ट्री में वर्कफोर्स को तीन गुना बढ़ाया जाएगा.
इस डील की वजह से भारत में आईफोन के निर्यात में तेजी आएगी.
भारत में आईफोन की कीमत में कमी आ सकती है.
Next:
इन 10 देशों में रहते हैं दुनिया के सबसे ज्यादा अरबपति
Click To More..