ये सब्जियां 500-1000 रुपये नहीं बल्कि लाख रुपये किलो बिकती है
Juhi Kumari
पिछले कुछ महीनों से सब्जियां और टमाटर की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण आम लोगों को इसे खरीदने में हालत खराब हो गई है.
कुछ लोगों के रसोई से तो टमाटर गायब ही हो गया है.
लेकिन इस समय सब्जियों और टमाटर की आपूर्ति से इनकी कीमतों में कुछ कमी आई है.
क्या आपको पता है कि दुनिया की कुछ ऐसी सब्जियां भी है. जो इतनी महंगी है जिसे आम आदमी खरीदना तो दूर सोचने से भी कतराते हैं.
महंगी सब्जियों की लिस्ट में पहले नंबर पर फ्रांसी आलू (La Bonnotte Potatoes) आता है. ये फ्रांस के तट पर उगते हैं. इसकी 1 किलो की कीमत लगभग 1 लाख रुपये है.
इस लिस्ट में दूसरे नबंर पर जापानी मशरूम है. जापानी मशरूम की एक किलो की कीमत करीब 75 हजार रुपये आंकी गई है.
उत्तरी अमेरिका का हॉप शूट हरे और शंकु आकार का होता है. ये सब्जी औषधीय गुणों के लिए फेमस है. ये 72 हजार रुपये किलो के रेट से बिकता है.
दुनिया की महंगी सब्जियों की लिस्ट में वसाबी रूट भी शामिल है. इसकी अनुमानित कीमत लगभग 18,500 रुपये प्रतिकिलो है.
इस लिस्ट में पालक भी शामिल है. जिसका नाम असफुमी यामाशिता पालक है. इस पालक की प्रतिकिलो की कीमत 2000 रुपये है.