Jul 25, 2023, 01:02 PM IST

Personal Loan लेने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Manish Kumar

वर्तमान समय में लोगों में लोन को लेकर काफी ज्यादा डिमांड देखी जा रही है, खासकर की पर्सनल लोन को लेकर.

ऐसे में बेहद जरूरी है लोन लेने से पहले आप कुछ बातों का खास तौर पर ख्याल रखें.

लोन लेने से पहले जरूरी है कि आपको अपनी लिमिट के बारें में पता हो. आप कभी भी उतने बड़े अमाउंट के लिए लोन अप्लाई न करें जिसे आप लौटा न पाएं.

लोन लेने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होती है आपकी क्रेडिट लिमिट. जितनी अच्छी आपकी क्रेडिट लिमिट होगी उतनी ही आसानी से आपको लोन मिल जाएगा.

बैंक या जिस संस्थान से आप लोन ले रहे हैं वहां लोन अप्लाई करने से पहले अपनी सारी ऑबलिगेशन के बारे में बता दें वरना बाद में लेंडर को इसका पता चलने पर वह आपके लोन को टर्मिनेट भी कर सकता हैं.

ऑब्लिगेशन का मतलब होता है कि अगर आप पर पहले लिया हुआ कोई लोन है जिसकी किस्त अभी तक चालू है या आपकी रोजाना की कोई फिक्स्ड देनदारी है जिसे आप अभी तक चुका रहे हैं.

लोन लेते समय अग्रीमेंट को अच्छे से पढ़ें. आप फोरक्लोजर चार्ज, पार्ट पेमेंट चार्ज आदि को समझने के बाद ही दस्तावेजों को साइन करें.

पर्सनल लोन केवल उन हालातों में ले जब आपके पास दूसरा कोई ऑप्शन न हो क्योंकि पर्सनल लोन का इंटरेस्ट रेट अन्य लोन की अपेक्षा काफी ज्यादा अधिक होता है.

लोन लेते समय लोन चुकता करने की अवधि के बारें में भी अच्छे से पढ़ें क्योंकि जितना लंबा लोन का टेन्योर होगा, उतना ही ज्यादा आपको ब्याज चुकाना पड़ सकता है.

लोन लेते समय किसी एक बैंक पर निर्भर न रहें. दूसरे बैंकों और वित्तीय संस्थानों के इंटरेस्ट रेट, लोन टेन्योर, प्रोसेसिंग फीस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया आदि की तुलना जरूर करें.