Oct 3, 2023, 02:48 PM IST

AC वाली ट्रेन में सिर्फ 800 रुपए में ऐसे करें सोते हुए अपना सफर

Neha Dubey

भारतीय रेलवे ने अब ग्राहकों को एसी का मजा देने के लिए 3E कोच को भी जोड़ दिया है.

इसमें आप कम किराये में AC का मजा ले सकते हैं.

रेलवे ने इसे एसी इकोनॉमिक का नाम दिया है, जिसका मजा आम वर्ग के लोग भी ले सकते हैं.

इसकी खासियत यह है कि यह किराये के मामले में कम और सुविधाओं के मामले में बेहतर है.

इस कोच में थर्ड एसी की तरह ही सभी सुविधाएं मिलती हैं.

इसमें आपको कंबल और चादर दोनों मिलेगी.

रेलवे ने इस एसी इकोनॉमिक कोच को साल 2021 में शुरू किया था.

हालांकि 3E कोच अभी कुछ ही ट्रेनों में मौजूद हैं. बुकिंग के दौरान 3E बुकिंग का भी ऑप्शन दिखाई देता है.