Jul 27, 2023, 02:13 PM IST

आइए जानें टमाटर के किसान कैसे बने करोड़पति ?

Juhi Kumari

इस साल 2023 में टमाटर के किसानों की बल्ले-बल्ले हो गई.

एशिया का दूसरा सबसे बड़ा टमाटर मार्केट कोलार कृषि उपज बाजार समिति (APMC) के व्यापारियों और अधिकारियों ने बताया की मांड्या, कोलार और चिक्काबल्लापुर जिले के लगभग 15 किसान इस साल 2023 में करोड़पति बन गए हैं.

कोलार APMC के ट्रेडर CMR श्रीनाथ के मुताबिक, मांड्या का एक किसान जो 1 एकड़ जमीन पर टमाटर की खेती किए थे. उन्होनें बीते 2 महीनों में करीब 4 करोड़ रुपये की कमाई किया है. 

मांड्या के इस किसान ने 20 दिनों में लगातार कोलार APMC को 1 हजार टमाटर के बॉक्स सप्लाई किए हैं.

इस टमाटर के एक बॉक्स की कीमत लगभग 1800 रुपये था. जिसमें 15 किलो टमाटर होता था.

4 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाने वाले किसान के मुताबिक, वैज्ञानिक तरीके से खेती करने से फसलों को वायरस और सफेद कीड़ो से बचाया जा सकता है.

पश्चिम बंगाल, दिल्ली, पंजाब और दूसरे उत्तर भारत के राज्यों में अच्छे क्वालिटी के टमाटर की कीमत 1800 से 2200 रुपये  है.

सेकेंड क्वालिटी के टमाटर की थोक कीमत 1200 से 1500 रुपये है.

ये टमाटर रिटेल मार्केट में 90 से 110 रुपेय प्रतिकिलो के रेट से बिक रहा है. 

बता दें कि 2021-22  और 2022-23 में टमाटर की खराब फसल के कारण किसानों का बहुत नुकसान हुआ था.