Aug 4, 2023, 12:37 PM IST

सेब से भी महंगा हुआ टमाटर, जानें नया रेट

Juhi Kumari

टमाटर की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों की रसोई की हालत काफी बेस्वाद कर दी है. 

टमाटर थोक बाजार में 160 रुपये से 180 रुपये प्रति किलो के रेट से मिल रहा है. 

बुधवार, 2 अगस्त 2023 को फुटकर बाजार में टमाटर 280 रुपये प्रति किलो की दर पर बिका है.

मंडी से रेहड़ी और रेहड़ी से बाजार में पहुंचते-पहुंचते टमाटर की कीमत में 100 रुपये का उछाल देखने को मिल जाता है.

मंडी से टमाटर लेते समय विक्रेताओं के पास छांटने का कोई ऑप्शन नहीं होता है.

आम लोग बताते हैं कि टमाटर की कीमतों में आए दिन वृद्धि देखी जा रही है.

इस प्रतियोगिता में मसाले भी पीछे नहीं हैं. 

मसालों की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण अब रसोई की खुशबू भी गायब होती नजर आ रही है.