Sep 28, 2023, 06:59 PM IST

दिल्ली की 5 सबसे महंगी कोठियां

Neha Dubey

इन इलाकों में गौतम अडानी से लेकर लक्ष्मी मित्तल तक कई भारतीय अरबपतियों के बंगले हैं.

आइये जानते हैं लुटियंस जोन में और किन-किन धनकुबेरों के बंगले हैं.

गौतम अडानी ने साल 2020 में 1000 करोड़ रुपये का बंगला 400 करोड़ रुपये में खरीदा था. ये बंगला भगवानदास रोड पर है.

लक्ष्मी मित्तल एक ब्रिटिश नागरिक हैं. साल 2005 में लक्ष्मी मित्तल ने लुटियंस दिल्ली में एक 31 करोड़ रुपये का बंगला खरीदा था.

पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर ने 82 करोड़ रुपये में लुटियंस में द गोल्फ लिंक्स पर एक बंगला खरीदा था.

सुनील वचानी डिक्सन टेक्नोलॉजीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं. इन्होने लुटियंस दिल्ली में 170 करोड़ रुपये का एक बंगला खरीदा है.

हालांकि गौतम अडानी की ये प्रॉपर्टी एक नीलामी में खरीदी गई थी. इसलिए यह दिल्ली की अब तक की सबसे महंगी अचल संपत्ति मानी जाती है.

नवीन जिंदल के बंगले की कीमत 120-150 करोड़ रुपये के बीच आंकी गई है. यह बंगला भी लुटियंस जोन में है.