Top Companies in India: क्या इन कंपनियों में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी?
Neha Dubey
Capgemini एक IT कंपनी है. वैश्विक हेडकाउंट- 324,700 है. बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई में इसकी कंपनियां हैं. इसे भारत में 5वीं बेहतर कंपनी के तौर पर चुना गया है.
Infosys भारत की बेहतरीन IT कंपनियों में से एक है और इसी वजह से इसे बेहतरीन कंपनियों की लिस्ट में 4था स्थान मिला है. वैश्विक हेडकाउंट- 292,070 (भारत में 231,690) है. बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में इसकी कंपनियां हैं.
Cognizant IT फर्म है. इसे तीसरा स्थान मिला है. वैश्विक हेडकाउंट- 330,600 (भारत में 239,955). बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में इसकी कंपनियां हैं.
Accenture को दूसरा स्थान मिला है और यह एक IT कंपनी है. वैश्विक हेडकाउंट- 674,000 है. बेंगलुरु, हैदराबाद और मुंबई में यह कंपनी मौजूद है.
TCS ने बेहतरीन कंपनियों की लिस्ट में बाजी मारकर पहला स्थान प्राप्त किया है. यह IT कंपनी है. वैश्विक हेडकाउंट- 556,000 (भारत में 239,955) है. भारत में बेंगलुरु, मुंबई और चेन्नई में यह मौजूद है.