Jul 31, 2023, 01:29 PM IST

आज ITR नहीं भर पाए तो हो जाएगी जेल! समझिए कैसे

DNA WEB DESK

सैलरी वाले और पेंशनर कर्मचारियों के लिए 31 जुलाई है ITR भरने की आखिरी तारीख

साल 2022-23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न न भरने वाले हो जाएं अलर्ट

चर्चा है कि इस बार आईटीआर भरने की तारीख नहीं बढ़ने वाली है

31 जुलाई तक आईटीआर न भरने पर देनी पड़ेगी लेट फीस

31 दिसंबर 2023 तक भर सकेंगे ITR, लेट फीस 1000 से 5000 रुपये तक

5 लाख से कम इनकम पर 1000 और इससे ज्यादा पर 5000 रुपये लगेगी लेट फीस

31 जुलाई तक आईटीआर न भरने वालों को बकाया टैक्स पर देना होगा ब्याज

लेट ITR फाइल करने पर कई कटौतियों में उठाना पड़ सकता है नुकसान

धारा 276CC के नियमों के मुताबिक, टैक्स चोरी मानकर 6 महीने से 7 साल तक की हो सकती है सजा