Feb 1, 2024, 01:14 PM IST

Vote on Account क्या है? बजट से कैसे है अलग

Nilesh

निर्मला सीतारमण ने इस साल का बजट पेश कर दिया है लेकिन यह पूर्ण नहीं अंतरिम बजट है

इस दौरान एक और शब्दावली खूब चर्चा में है और वह है 'वोट ऑन अकाउंट'

आमतौर पर जो पूर्ण बजट पेश किया जाता है उसे आम बजट कहा जाता है

पूर्ण बजट 1 अप्रैल से लेकर अगले साल की 31 मार्च तक के लिए होता है

यह जान लेना जरूरी है कि अंतरिम बजट और वोट ऑन अकाउंट अलग-अलग होते हैं

अंतरिम बजट चुनावी साल में आता है यह अगली सरकार आने तक के बीच के समय का बजट होता है

वोट ऑन अकाउंट, अंतरिम बजट का हिस्सा होता है और इसी समय के लिए खर्च का इंतजाम इसी में किया जाता है

अंतरिम बजट में आय और व्यय दोनों का ब्योरा होता है जबकि वोट ऑन अकाउंट में सिर्फ खर्च का जिक्र होता है

चुनावी साल के अलावा किसी भी साल सरकार वोट ऑन अकाउंट लाकर अतिरिक्त खर्च का इंतजाम कर सकती है