Aug 16, 2023, 03:44 PM IST

वीडियो कॉल हो या मैसेज अब आपके Whatsapp की चीजें कोई नहीं देख पाएगा

Juhi Kumari

वॉट्सऐप ने हाल ही में अपने यूजर्स के साथ वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयर करने की सुविधा शुरू की थी. 

WABetaInfo की रिपोर्ट से पता चलता है कि वॉट्सऐप ने ऐप के डेस्कटॉप से बीटा टेस्टर्स के लिए स्क्रीन लॉक फीचर को रोल आउट कर दिया है. 

बता दें कि इस फीचर की मदद से वॉट्सऐप को पासवर्ड से अनऑथराइज एक्सेस से बचाया जा सकता है.

ये पता करने के लिए कि क्या ये फीचर आपके वॉट्सऐप के लिए है या नहीं. इसके लिए आपको वॉट्सऐप सेटिंग्स में प्राइवेसी ओपन करना होगा.

अगर ये सुविधा आपके वॉट्सऐप में मिलता है, तो आपको यहां एक स्क्रीन लॉक एंट्री पॉइंट दिख जाएगा. 

अगर आप इनेबल है तो वॉट्सऐप वेब को अनलॉक करने के लिए आपको एक पासवर्ड डालना पड़ेगा.

इस फीचर के एक्टिवेट होते ही अगर आप वॉट्सऐप से दूर हैं तो उस समय कोई आपके कंप्यूटर से वॉट्सऐप एक्सेस भले ही कर ले, लेकिन बिना पासवर्ड के वो आपका वॉट्सऐप चैट या मैसेज खोल नहीं पाएगा.

अगर कोई यूजर पासवर्ड भूल जाता है तो इस स्थिति में यूजर को वॉट्सऐप वेब को लॉग आउट कर फिर क्यूआर कोड स्कैन करके दोबारा लॉग इन करना पड़ेगा.

साथ ही कंपनी ने वीडियो कॉल के लिए पोर्ट्रेट मोड हटाके लैंडस्केप मोड पेश किया है. जिससे इसका इंटरफेस बड़ा व्यू प्रदान करता है.