अगर सवाल पूछा जाए कि दुनिया मे सबसे ज्यादा दूध का उत्पादन कहां होता है? तो इसका जवाब सभी भारत ही देंगे.
दुनिया में सबसे ज्यादा दूध का उत्पादन भारत में होता है. यहां हर साल 18.61 करोड़ टन दूध का उत्पादन होता है.
लेकिन अगर खपत की बात की जाए तो भारत इस लिस्ट में बहुत नीचे है. पड़ोसी देश पाकिस्तान भी इस लिस्ट में ऊपर है.
दुनिया में सबसे ज्यादा दूध की खपत फिनलैंड में होती है. यहां हर साल प्रति व्यक्ति दूध की खपत 430 किलोग्राम है. यानी एक व्यक्ति 1 साल में 430 किलो दूध पी जाता है.
World of Statistics की रिपोर्ट के मुताबिक मोंटेनेग्रो में दूध की खपत (प्रति व्यक्ति वार्षिक) 349 किलोग्राम है.
नीदरलैंड में 341, स्वीडन में 341 किलोग्राम और स्विट्जरलैंड में 381 किलोग्राम एक व्यक्ति सालभर में पी जाता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा दूध का उत्पादन करने वाला भारत इस लिस्ट में पाकिस्तान से भी पीछे है.
पाकिस्तान में प्रति व्यक्ति दूध की खपत औसतन 183 किलोग्राम है.
जबकि भारत में ये आंकड़ा महज 84 किलोग्राम का है. यानी भारत में एक साल में एक व्यक्ति मात्र 84 किलो दूध ही पीता है.
चीन में हालत भारत से बुरे हैं. चीन में दूध खपत का आंकड़ा (प्रति व्यक्ति वार्षिक) 32 किलोग्राम का है.