May 24, 2024, 11:32 PM IST
भारत के हर राज्य में क्यों अलग-अलग होता है सोने (Gold) का रेट
Sumit Tiwari
आपने देखा होगा कि डीजल और पेट्रोल की तरह हर राज्य में सोने का दाम भी अलग-अलग होता है.
लेकिन इसके पीछे का कारण क्या है. किस वजह से रेट में बदलाव होता है, सोना कहीं सस्ता तो कही मंहगा मिलता है.
इस लेख में हम ऐसे 5 कारण जानेंगे जो ये समझने में मदद करेंगे की ये बदलाव क्यों होता है.
डिमांड एंड सप्लाई जिन शहरों में सोने की अधिक मांग होती है, वहां अक्सर आपूर्ति और मांग के प्रभाव के कारण कीमतें अधिक देखी जाती हैं.
शुद्धता शुद्धता के आधार पर भी सोने की कीमत तय होती है. जिन शहरों में डिमांड शुध्दता की रहती है, वहां पर कीमत ज्यादा रहती है.
मुनाफा मार्जिन सोने के खुदरा विक्रेताओं का मुनाफा मार्जिन अलग-अलग होता है. कई बार व्यापारी अपने मार्जिन के हिसाब से भाव तय करता है.
सरकार द्वारा लगाए गए शुल्क सोने के आयात पर सरकार द्वारा लगाए गए शुल्क और टैरिफ कीमतों पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाल सकते हैं.
टैक्स राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए लोकल टैक्स भी सोने की कीमत में बदलाव में अहम भूमिका निभाते है.
Next:
IPL में खिलाड़ी ही नहीं कमेंटेटर्स भी कमाते हैं करोड़ो, जानें कितनी है सैलरी?
Click To More..