Aug 10, 2023, 01:39 PM IST

World's Expensive Coin: ये हैं दुनिया के सबसे महंगे सिक्के

Juhi Kumari

दुनिया का सबसे महंगा सिक्‍का सेंट गॉडंस डबल ईगल (Saint-Gaudens Double Eagle) है. इस एक सिक्के की कीमत लगभग 163 करोड़ रुपये से भी ज्‍यादा है.

दुनिया का दूसरा सबसे महंगा सिक्का फ्लोइंग हेयर सिल्‍वर डॉलर (Flowing Hair Silver Dollar) है. इस एक सिक्‍के की कीमत लगभग 107.57 करोड़ रुपये है.

ब्रेशर डबलून कॉइन (Brasher Doubloon) दुनिया का तीसरा सबसे महंगा सिक्‍का है. इस एक सिक्‍के की कीमत करीब 80.89 करोड़ रुपये होगी.

एडवर्ड 3 फ्लोरिन (Edward III Florin) को दुनिया का चौथा सबसे महंगा सिक्का माना जाता है. एक नीलामी में इस सिक्‍के की कीमत 55.08 करोड़ रुपये आंकी गई है.

अब बात करें दुनिया के 5वें सबसे महंगे सिक्के के बारे में तो इसकी कीमत लगभग  43.78 करोड़ रुपये है. इसका नाम उमय्यद गोल्‍ड दिनार (Umayyad Gold Dinar) है.

इस लिस्ट में कैनेडियन गोल्‍ड मैपल लीफ (Canadian Gold Maple Leaf) को दुनिया का 6वां सबसे महंगा सिक्‍का माना जाता है. इसके एक सिक्‍के की कीमत लगभग 42.95 करोड़ रुपये है.