Aug 26, 2023, 10:29 AM IST

5 रुपये के कुबेर पान मसाला से हर साल करोड़ों कमाते हैं विकास मालू

Manish Kumar

व्यापार जगत में विकास मालू और उनके ब्रांड कुबेर का देश-दुनिया बड़ा नाम है.

विकास मालू के पिता मूलचंद मालू ने 1985 में कुबेर ग्रुप की शुरूआत खैनी से की थी.

आज की तारीख में कुबेर ग्रुप तंबाकू सेगमेंट में ये एक बड़ा ब्रांड है. 

कुबेर खैनी का ही केवल भारत में 16.50 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार है.

कंपनी के मुताबिक देश में कुल 14 लाख वेंडर हैं. कुबेर ग्रुप का कारोबार 50 से अधिक देशों में फैला हुआ है. 

हालांकि आज यह ग्रुप खैनी और पान मसाला के अलावा कई तरह के प्रोडक्ट्स बनाता है. 

कुबेर समूह तमाम तरह के पान मसाले, माउथ फ्रेशनर, सुगंधित (अगरबत्ती और धूप) का भी कारोबार है. 

1993 में विकास मालू को कुबेर ग्रुप का डायरेक्टर नियुक्त किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी नेट वर्थ 500 करोड़ रुपये से ज्यादा है.

विकास मालू एक अच्छे बिजनेस मैन हैं. वे कुबेर ग्रुप की कुल 12 कंपनियों में निदेशक पद पर हैं. उनकी कंपनियों का सालाना टर्नओवर कई करोड़ रुपये में हैं.

बीते 22 अगस्त को उनका एक्सीडेंट हो गया था जिसके चलते  वे गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है.