Mar 29, 2024, 12:25 AM IST

टैक्स में राहत चाहते हैं तो इन 8 योजनाओं में करें निवेश, मिलेगी भारी छूट

Puneet Jain

नए वित्तीय वर्ष का आगमन होने वाला है. इसके लिए लोग फाइनेंशियल प्लानिंग में जुटे हैं.

अपनी टैक्स को बचाने के लिए और सेविंग्स को बढ़ावा देने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके खोज रहे हैं. 

तो आज हम आपको 80C के तहत आने वाली उन 8 ऐसी योजनाओं के बारे में बताएंगे, जिनमें निवेश करके आपको इनकम टैक्स में काफी छूट मिल सकती है. 

ELSS: 80C के तहत आने वाला एक मात्र म्यूचुअल फंड जिसमें आपको सालाना 12-15 तक रिटर्न मिलता है. इस योजना के तहत तीन साल से पहले आप इसमें से पैसे नहीं निकाल सकते हैं. 

Tax-Savings FDs: ये एक सोशल एफडी स्कीम है जिसका लाभ आप बैंक और पोस्ट ऑफिस से ले सकते हैं. इस योजना में आपको सालाना 7-8 फीसदी रिटर्न मिलता है.

National Saving Schemes (NSC):ये एक पोस्ट ऑफिस स्कीम है जिसमें निवेश करके आप 1.5 लाख रुपए तक की टैक्स में छूट पा सकते हैं.

Sukanya Samriddhi Yojana: ये स्कीम खासतौर पर लड़कियों के भविष्य के लिए लाई गई है. अगर आप इसमें निवेश करते हैं तो लड़की की 21 साल की उम्र होने या उसकी शादी के समय ये स्कीम मेच्योर हो जाती है.

PPF:इसमें निवेश करने से निवेशकर्ता को 7.1 फीसदी का रिटर्न मिलता है. इसका लॉकइन पीरियड 15 साल का है. 

Senior Citizen Savings Scheme: सीनियर सिटीजन्स के लिए चलाई जाने वाली इस स्कीम में न्यूनतम निवेश राशि 1000 रुपए है, जिसमें उन्हें 8.3 फीसदी का रिटर्न मिलता है. इसका लॉकइन पीरियड 5 साल का है. जिसके तहत 5 साल से पहले निवेशक इसमें से पैसे नहीं निकाल सकते हैं.

ULIPs: ये एक तरह का इंश्योरेंस है. इसके तहत निवेशक के किसी चीज का प्रीमियम भरने पर उसे उस पर टैक्स में छूट मिल जाती है. 

National Pension Scheme: इसमें निवेश करने पर निवेशक को 9-10 फीसदी का रिटर्न मिलता है. 60 साल की उम्र तक निवेशक इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं.