May 19, 2024, 12:57 AM IST

EPFO पेंशन के लिए कैसे करे क्लेम, क्या है सही तरीका

Sumit Tiwari

अगर आप ईपीएफओ से पेंशन पाना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है. हम बताने जा रहे है कि आप इसके लिए कैसे क्लेम कर सकते है. 

आपकी उम्र 50 साल से 58 साल के बीच है, तो ही आप Early Pension के लिए अप्‍लाई कर सकते हैं.

Early Pension लेने के लिए आपको Composite Claim Form भरना होगा.

Early pension के लिए Form भरते समय आपको 10D का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा.

बताते चलें कि आप 58 साल की उम्र से जितने पहले पेंशन के लिए अप्‍लाई करेंगे, आपको पेंशन उतनी कम मिलेगी. 

नियम के अनुसार हर साल के लिए 4% की दर से पेंशन घटकर मिलती है. 

मान लीजिए कि कोई ईपीएफओ सदस्य 56 वर्ष की आयु में घटी हुई मासिक पेंशन को निकालने का फैसला करता है, 

तो उसे मूल पेंशन राशि का 92% मिलेगा. दो साल पहले अप्‍लाई करने के कारण मूल पेंशन राशि का 8% अमाउंट कम मिलेगा.

अगर ईपीएफओ में आपका योगदान 10 साल से कम है, तो आप पेंशन के हकदार नहीं होते.