Nov 10, 2024, 01:06 AM IST

कहां मिलता है दुनिया में सबसे सस्ता सोना?

Kuldeep Panwar

सोना हमेशा से सभी की कमजोरी रहा है, जिसके भंडार हर कोई भरकर रखना चाहता है. सोने के दाम कब गिरेंगे इसका इंतजार सब करते हैं.

ऐसे में यदि हम आपको वो जगह बता दें, जहां दुनिया का सबसे सस्ता सोना मिलता है तो शायद आप कल ही गोल्ड शॉपिंग करने चले जाएंगे.

क्या आपने कभी सोचा है कि जब भी स्मगलिंग का सोना पकड़ा जाता है तो उसके तार दुबई से ही क्यों जुड़ते हैं? क्या वहीं सबसे सस्ता सोना मिलता है.

दुबई में सोने की खरीद-बेच पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं लगता है. यही कारण है वहां सोना बेहद सस्ता मिलता है पर यह सबसे सस्ता नहीं है.

दुबई के डेरिया मार्कट को दुनिया के सस्ते सोने का हब कहा जाता है, जहां बड़े-बड़े सेलीब्रेटी सोने की ज्वैलरी खरीदने पहुंचते हैं.

दुबई के सोने की एक खासियत और मानी जाती है. यह खासियत है वहां के सोने की क्वालिटी की. वहां का सोना सबसे ज्यादा प्योर माना जाता है.

दुबई में मौजूदा समय में 24 कैरेट के एक तोला यानी 10 ग्राम सोने की कीमत 73,000 रुपये है, जो भारत के मुकाबले कई हजार रुपये सस्ता है.

दुबई के बाद सस्ते सोने का मार्केट मलावी को माना जाता है. इस छोटे से देश में भी सोना करीब 73,000 रुपये प्रति 10 ग्राम का है.

दक्षिण एशिया के देशों में भी सस्ता सोना मिलता है. इंडोनेशिया में भारतीय करेंसी में देखें तो 1 तोला सोना करीब 72000 रुपये का है.

कंबोडिया में भी सोने की कीमत इंडोनेशिया की कीमतों के ही आसपास रहती है यानी वहां भी भारत के मुकाबले सस्ता सोना मिलता है.

हांगकांग में भी सोने पर किसी तरह का अतिरिक्त टैक्स नहीं लगाया जाता है. इस कारण इस देश में सोने की कीमतें भारत से कम हैं. यहां भी करीब 72,000 रुपये प्रति तोला सोना है.