Dec 2, 2023, 07:45 PM IST
19 साल में अकूत संपत्ति का मालिक बना ये लड़का
DNA WEB DESK
इटली के क्लेमेंटे डेल वेचियो ने फोर्ब्स की 2023 की अरबपतियों की सूची में जगह बनाई है.
क्लेमेंटे के पिता इतालवी अरबपति लियोनार्डो डेल वेक्चिओ हैं.
क्लेमेंटे के पिता इतालवी अरबपति लियोनार्डो डेल वेक्चिओ हैं.
जो दुनिया की सबसे बड़ी चश्मा कंपनी एसिलोरलग्जोटिका के चेयरमैन थे.
बीते साल जून में उनकी मृत्यु हो गई. क्लेमेंटे के पिता की कुल संपत्ति 25.5 बिलियन डॉलर थी.
उनकी पत्नी और छह बच्चों को यह संपत्ति विरासत में मिली. क्लेमेंटे को उनकी पिता की लग्जमबर्ग स्थित कंपनी डेल्फिन में 12.5% हिस्सेदारी मिली है.
डेल वेचियो की फिलहाल संपत्ति 4 बिलियन डॉलर है. इतनी संपत्ति के बावजूद क्लेमेंट अपनी पूरा ध्यान पढ़ाई में लगाते हैं.
साइंस एंड टेक्नोलॉजी में उनका काफी ध्यान है. इतनी बड़ी संपत्ति के बावजूद क्लेमेंटे काफी लो प्रोफाइल रहना पसंद करते हैं.
उनके पास इटली में कई लग्जरी प्रॉपर्टी है. इसमें लेक कॉमो में एक विला और मिलान में अपार्टमेंट है.
Next:
सिर्फ चेन्नई ही नहीं, इस टीम के लिए भी IPL खेल चुके हैं धोनी
Click To More..