May 7, 2024, 11:58 PM IST
ये हैं दुनिया की फेमस swimwear ब्रांड, हर साल होती है लाखों की बिक्री
Anamika Mishra
दुनियाभर में महिलाएं बिकनी को स्विमवियर के तौर पर पहनना पसंद करती हैं.
एक्ट्रेस से लेकर कई महिलाएं भी बिकनी पहनना पसंद करती हैं.
दुनियाभर में स्विमवियर का मार्केट तेजी से बढ़ता जा रहा है.
चलिए आज हम आपको बिकनी के फेमस ब्रंड और मार्केट के बारे में बताते हैं.
रिसर्च के मुताबिक, दुनियाभर में 2023 में करीब 22.70 अरब डॉलर की बिकनी बिकी थीं.
इस साल भी दुनियाभर में बिकनी की काफी डिमांड बढ़ी है. आने वाले समय में इसका बिजनेस 2 लाख करेड़ रुपये तक पहुंच सकता है.
बिकनी का सबसे बड़ा मार्केट अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान में है. इसके साथ इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया और भारत में भी इसका मार्केट हैं.
दुनिया में बिकनी बनाने वाली सबसे बड़ी मैन्यूफैक्चरर कंपनी इंडेनेशिया में है. 'बाली स्विमवियर' कई फेमस ब्रांड में से एक है.
'चीन की 'द विसराइज गारमेंट' और 'क्यूर्टेक्स' भी दुनिया की बड़ी स्विमवियर मैन्यूफैक्चरर कंपनी है.
Vouge जैसी बड़ी फैशन मैगजीन के मुताबिक, लिडो, ट्रॉपिक ऑफ सी, और फेथफुल द ब्रांड, टॉप बिकनी ब्रांडस हैं.
Next:
भारत में सबसे ज्यादा सैलरी वाली टॉप 7 सरकारी नौकरी
Click To More..