May 19, 2023, 09:30 PM IST
Notebandi 2.0: आपके पास है 2000 का नोट तो तुरंत कर लें ये काम
Kuldeep Panwar
RBI ने 2,000 रुपये के नोट का सर्कुलेशन बंद कर दिया है यानी अब बैंक ये नोट जारी नहीं करेंगे.
आपके पास रखा 2,000 रुपये का नोट फिलहाल मान्य रहेगा, लेकिन उसे बैंक में जल्द बदलवाना होगा.
RBI ने बैंक में नोट बदलवाने के लिए 23 मई से 30 सितंबर, 2023 तक का समय लोगों को दिया है.
आप बैंक जाकर एक बार में 20,000 रुपये यानी 2,000 रुपये के 10 नोट ही बदलवा सकते हैं.
30 सितंबर के बाद बाजार में मौजूद 2,000 रुपये के नोट को काला धन मानकर अमान्य कर दिया जाएगा.
RBI के मुताबिक, 2,000 रुपये की नोट की बाजार में मौजूद कुल नोट में महज 10.8% ही हिस्सेदारी है.
RBI का कहना है कि इस कारण इसका सर्कुलेशन बंद होने से घबराएं नहीं. बाजार में पैसे की कमी नहीं होगी.
Next:
Notebandi 2.0: 2000 के नोट को लेकर लिए गए फैसले की 5 बड़ी बातें
Click To More..