Aug 18, 2024, 12:19 PM IST

IPS मनोज शर्मा को UPSC में मिले थे कितने नंबर? मार्कशीट वायरल

Jaya Pandey

मध्य प्रदेश के मुरैना में जन्मे IPS मनोज शर्मा की कहानी काफी प्रेरणादायक है.

चीटिंग न कर पाने की वजह से 12वीं में फेल हुए मनोज ने 2005 में यूपीएससी में 121वीं रैंक हासिल की थी. 

मनोज अपने आखिरी अटेम्प में यूपीएससी क्रैक कर पाए थे और आज महाराष्ट्र कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं. 

वायरल हो रहे मार्कशीट के मुताबिक आईपीएस मनोज शर्मा को यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में कुल 1244 मार्क्स  मिले थे.

यूपीएससी की तैयारी के दौरान ही उनकी मुलाकात उनकी पत्नी श्रद्धा से हुई जिनके साथ ने उनकी जिंदगी ही बदल दी. 

पैसों की कमी की वजह से तैयारी के दौरान ही मनोज को आटा चक्का में काम, कुत्तों को टहलाना, टॉयलेट की सफाई जैसे काम भी करने पड़े.

फिलहाल मनोज शर्मा  महाराष्ट्र पुलिस में आईजी के पद पर कार्यरत हैं और उनके जीवन पर '12th फेल' नाम की मूवी भी बन चुकी है.