मोटी सैलरी वाली 10 नौकरियां, इसके लिए डिग्री भी जरूरी नहीं
Sumit Tiwari
आज हम आपको उन 10 नौकरियों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनके लिए आपको कोई खास डिग्री करने की जरूरन नहीं है, बल्कि इनमें पैसा भी खूब मिलता है.
आईटी डायरेक्टर की नौकरी में खूब पैसा मिलता है. इनका सैलरी पैकेज- 14 लाख से 99 लाख रुपये प्रति वर्ष तक हो सकता है.
कमर्शियल पायलट की जॉब हाईएस्ट पेड जॉब है. इनका पैकेज 1.1 लाख से 84 लाख तक हो सकता है.
मैनेजमेंट कंसल्टेंट, इसके लिए भी कोई खास डिग्री की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि इस नौकरी में पैसा खूब मिलता है.
प्रोडक्ट मैनेजर, ये किसी भी प्रोडक्ट को बनाने से लेकर लॉचिंग, मैनेजिंग, मार्केटिंग, डिजाइन, सेल्स, विजन, स्ट्रेटजी आदि कामों को देखते है, इन्हें भी मोटा पैसा मिलता है.
इन्वेस्टमेंट बैंकर्स, ये कंपनी को अलग-अलग जगहों ने कमाई करने का आइडिया देते हैं. इनका पैकेज 2 लाख से लेकर 60 लाख तक होता है.
डाटा साइंटिस्ट की जॉब भी हाई प्रोफाइल जॉब मानी जाती है. माइक्रोसॉफ्ट, गूगल, आईबीएम, एक्सेंचर, अमेजन जैसी बड़ी कंपनियों में इनकी हायरिंग की जाती है.
वेब डेवलपर्स का काम वेबसाइट को बनाना व उसे खुद से डिजाइन करते है. ये कोई छोटा सा सर्टिफिकेट कोर्स करते है.
रियल एस्टेट एजेंट ये ग्राहकों को प्रॉपर्टी खरीदने, बचेने और किराए पर देने में मदद करता है. इसे भी कोई डिग्री की जरूरत नहीं होती है.
प्लंबर, ये भी पानी की पाइप लगाना, फिटिंग करना और उसकी मरम्मत करना ये सभी काम होते है.
इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रीकल से संबंधित काम देखते है इनको भी खूब पैसा मिलता है.