Sep 1, 2024, 10:27 AM IST
इन राज्यों में रहते हैं देश के सबसे ज्यादा अनपढ़ लोग
Jaya Pandey
देश में सबसे ज्यादा निरक्षर आबादी बिहार में है. यहां साक्षरता दर सबसे कम 61.80% है.
अरुणाचल प्रदेश देश का दूसरा सबसे निरक्षर राज्य है. यहां साक्षरता दर 65.38% है.
क्षेत्रफल में भारत का सबसे बड़े राज्य राजस्थान तीसरा सबसे ज्यादा निरक्षर राज्य है. यहां साक्षरता दर 66.11% है.
पूर्वी भारत में स्थित झारखंड देश के सबसे निरक्षर राज्यों की लिस्ट में आता है. जहां साक्षरता दर 66.41% है.
भारत के दक्षिण में स्थित आंध्र प्रदेश भी देश के सबसे ज्यादा निरक्षर राज्यों की सूची में शामिल है. यहां साक्षरता दर 67.02% है.
जम्मू-कश्मीर भारत का केंद्र शासित प्रदेश है. यह भी देश के कम साक्षर राज्यों में से एक है, जहां साक्षरता दर 67.16% है.
भारत के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में साक्षरता दर महज 67.68 फीसदी है.
मध्य प्रदेश भी देश के कम पढ़ेृ-लिखे लोगों वाले राज्यों में से एक है. यहां साक्षरता दर 69.32% है.
छत्तीसगढ़ की साक्षरता दर 70.28% है. यह देश के कम साक्षर राज्यों की लिस्ट में नौवें नंबर पर है.
असम 72.19% साक्षरता दर के साथ अनपढ़ राज्यों की लिस्ट में दसवें नंबर पर है.
Next:
Elvish Yadav नहीं हैं 'अनपढ़', 12th में 94%, फिर यहां से किया ग्रेजुएशन
Click To More..