Oct 2, 2024, 01:31 PM IST

IIT के 5 कोर्स जिनके लिए JEE स्कोर की नहीं पड़ती जरूरत

Jaya Pandey

आज हम आपको आईआईटी द्वारा ऑफर किए गए उन कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके लिए जेईई स्कोर की जरूरत नहीं होती.

इनमें से कुछ पाठ्यक्रमों में एडमिशन पाने के लिए ग्रेजुएट होना जरूरी है जबकि कुछ के लिए 12वीं पास स्टूडेंट्स भी अप्लाई कर सकते हैं.

आईआईटी मद्रास- बीएससी डेटा साइंस- 12वीं पास कर चुके स्टूडेंट्स इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसमें स्टूडेंट्स को चयन एक क्वॉलिफायर परीक्षा के आधार पर होता है.

आईआईटी कानपुर- एआईएमएल विद पायथन- यह 4 हफ्ते का ऑनलाइन सर्टिफिकेट प्रोग्राम है जो स्टूडेंट्स को जेएनआई और मशीन लर्निंग के बेसिक कॉन्सेप्ट को समझने में मदद करता है.

आईआईटी रुड़की- सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन जनरल एआई एंड एमएल- इस कार्यक्रम के लिए ग्रेजुएट हो चुके वे स्टूडेंट्स और पेशेवर आवेदन कर सकते हैं, जो एआई और मशीन लर्निंग की फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं.

आईआईटी दिल्ली- UI UX डिजाइन- इस कोर्स में UI/UX डिजाइ के बेसिक कॉन्सेप्ट के बारे में पढ़ाया जाता है जिसमें HCD, इनोवेशन, आइडिएशन और इमर्शन शामिल है.

आईआईटी कानपुर- सर्टिफकेट इन क्लाउड कम्प्यूटिंग एंड डेवऑप्स- इस कोर्स की अवधि 8 महीने है जिसमें सॉफ्टवेयर डेवलेपमेंट के अहम पहलुओं के बारे में पढ़ाया जाता है. ग्रेजुएट स्टूडेंट्स इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं.