May 21, 2024, 08:58 PM IST

ये 5 नौकरियां करने वालों का AI भी कुछ बिगाड़ नहीं पाएगा

Jaya Pandey

अक्सर यह सुनने में आता है कि आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी AI की वजह से लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ सकता है. लेकिन आज हम आपको उन 5 नौकरियों के बारे में बताएंगे जिसका AI कुछ भी बिगाड़ नहीं सकता.

अगर आप लीडरशिप से जुड़ा कोई काम कर रहे हैं तो आपको AI से डरने की कोई जरूरत नहीं है. इस फील्ड में विजन और साहस की जरूरत होती है जबकि AI के पास ऐसे कोई इमोशन्स नहीं होते.

क्रिएटिव प्रोफेशन्स जैसे म्यूजिक, आर्ट्स और फिल्ममेकिंग के लिए रचनात्मकता की जरूरत होती है. यह  रचनात्मकता इंसानी भावना है जो AI के पास नहीं होता.

कई बड़ी समस्याएं केवल लीनियर थिंकिंग से ही सॉल्व हो सकती हैं जो सिर्फ हमारा दाहिना दिमाग ही कर सकता है. 

डॉक्टर या सर्जन की जगह कोई AI नहीं ले सकता. इसके लिए गंभीर सोच, समझ और अनुभव की जरूरत होती है जो सिर्फ इंसानों के पास होती है.

अगर आप रिसर्च और डेवलेपमेंट के काम से जुड़े हैं तो भी आपको AI से डरने की जरूरत नहीं है. रिसर्च के काम के लिए इनोवेटिव, एनालिसिस, नया अप्रोच और एक्सपेरिमेंटल थिंकिंग चाहिए जो AI के पास नहीं होता.