Jul 3, 2024, 04:44 PM IST

इन 6 टिप्स से सुधारें अपने बच्चे की हैंडराइटिंग

Jaya Pandey

अगर आपके बच्चे की लिखावट गंदी है तो इन 6 तरीकों से आप इसमें सुधार ला सकते हैं.

अपने बच्चे को पेंसिल से लिखवाएं. इससे लिखावट साफ-सुथरी होती है और पेपर खराब होने से भी बच जाता है क्योंकि पेंसिल से लिखी हुई गलती को मिटाना आसान होता है.

अपने बच्चे को पेन या पेंसिल पकड़ने का सही तरीका जरूर सिखाएं. सही तरीके से पेंसिल या पेन पकड़ने से वह आराम से लंबे समय तक लिखने की प्रैक्टिस कर पाएगा.

हमेशा ऐसी पेंसिल या पेन खरीदें जो बच्चे के लिए पकड़ने में आसान हो. इससे बच्चे को ज्यादा लिखने का प्रोत्साहन मिलेगा.

बच्चे को लिखने के लिए लाइन वाली कॉपी दें. लाइन वाले पेपर में उचित माप के साथ सीधी लाइन में बच्चा लिख पाएगा और इसपर लिखने से वाक्य ज्यादा आकर्षक लगेंगे.

पेपर के ऊपर वाली लाइन में सबसे पहले खुद लिखें और अपने बच्चे को उसे कॉपी करने के लिए कहें. ऐसा करने से बच्चे की लिखावट तो सुधरेगी ही साथ में उसकी स्पेलिंग और शब्दावली भी मजबूत होगी.

हमेशा अपने बच्चे के टीचर के संपर्क में रहें. इससे आपको अपने बच्चे का बेहतर फीडबैक मिल पाएगा और आप उसकी परफॉर्मेंस सुधारने में उसकी मदद कर सकेंगे.