Sep 22, 2024, 02:12 PM IST

दुनिया के 7 देश जहां कर्मचारियों पर है सबसे ज्यादा काम का बोझ

Jaya Pandey

आज हम आपको दुनिया के उन देशों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां कर्मचारी काम के बोझ तले दबे हुए हैं. यह डेटा इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन ने जारी की है.

इस लिस्ट में पहले नंबर पर भूटान है जहां 61% कार्यबल हर हफ्ते 49 घंटे से ज्यादा काम करता है.

भारत इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है जहां 51% कर्मचारी 49 घंटे या उससे ज्यादा काम करते हैं.

बांग्लादेश भी अत्यधिक काम के मामले में टॉप पर है जहां 47% कर्मचारी अधिक समय तक काम करते हैं.

मॉरिटानिया में 46% कार्यबल पर अत्यधिक काम का बोझ पाया गया है.

अफ्रीकी देश कांगो के कर्मचारी भी काम के बोझ तले दबे हुए है. यहां 45% कर्मचारी 49 घंटे से ज्यादा काम करते हैं.

बुर्किना फासो में 41% कर्मचारी हर हफ्ते 49 घंटे से ज्यादा काम कर रहे हैं.

पाकिस्तान में 40% कार्यबल प्रति हफ्ते 49 घंटे से ज्यादा काम कर रहा है.