Nov 21, 2024, 05:25 PM IST

वो 8 सुपर सक्सेसफुल लोग जो कॉलेज से हुए ड्रॉपआउट

Jaya Pandey

स्टीव जॉब्स ने ओरेगन स्थित रीड कॉलेज को सिर्फ एक सेमेस्टर के बाद छोड़ दिया था. उन्होंने 1991 में बताया कि उस वक्त उनके पास पैसे नहीं थे.

मार्क जुकरबर्ग ने 2005 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की पढ़ाई छोड़ दी क्योंकि वह फेसबुक के विकास में ध्यान केंद्रित करना चाहते थे.

डेल कंप्यूटर्स के संस्थापक माइकल डेल ने साल 2019 में ऑस्टिन के टेक्सास यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन सेरेमनी में बताया था कि अपने कंप्यूटर बिजनेस पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उन्होंने दो सेमेस्टर के बाद स्कूल छोड़ दिया था.

मशहूर गोल्फर टाइगर वुड्स ने अपने एथलेटिक करियर को आगे बढ़ाने के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी को 2 साल की पढ़ाई के बाद छोड़ दिया था. हालांकि उन्होंने इसपर अफसोस जताया कि वह स्टैनफोर्ड में एक और साल नहीं बिता पाए.

ट्विटर और स्कॉयर के सह संस्थापक जैक डोर्सी ने न्यूयॉर्क जॉब करने के लिए मिसौरी यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी छोड़ दिया था. इसके बाद उन्होंने ग्रेजुएट होने से ठीक पहले न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी को छोड़कर वेस्ट कोस्ट में एक वेंचर शुरू किया.

फिल्म निर्माता स्टीवन स्पीलबर्ग ने टेलीविजन में काम करने के लिए 1960 के दशक के अंत में कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी लॉन्ग बीच की पढ़ाई छोड़ दी थी.

बिल गेट्स ने भी सेकेंड ईयर में हार्वर्ड छोड़ दिया था और बाद में पूरी तरह से पढ़ाई छोड़ दी ताकि वह माइक्रोसॉफ्ट पर ध्यान दे सकें जिसकी सह-स्थापना उन्होंने 1975 में की थी.

ओपरा विंफ्रे ने 1975 में टेनेसी स्टेट यूनिवर्सिटी छोड़ दी थी और एक दशक के बाद अपना टॉक शो शुरू करने के बाद वापस अपनी डिग्री पूरी कर पाईं और 1986 में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की.