Jul 28, 2024, 10:40 AM IST

कितने पढ़े-लिखे हैं अभिनव बिंद्रा?

Jaya Pandey

साल 2008 में ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले अभिनव बिंद्रा पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए मशाल वाहक के रूप में सम्मानित किया गया.

आज हम आपको बताएंगे कि निशानेबाज अभिनव बिंद्रा कितने पढ़े-लिखे हैं और उन्होंने शूटिंग के साथ अपनी पढ़ाई को कैसे मैनेज किया.

अभिनव बिंद्रा का जन्म 28 सितंबर 1982 को चंडीगढ़ में हुआ था. उन्होंने चंडीगढ़ के सेंट जेवियर्स स्कूल से पढ़ाई की है और यहीं से निशानेबाजी में उनकी दिलचस्पी जागी.

अभिनव बिंद्रा ने अपने पिता और कई कोचों के मार्गदर्शन में छोटी उम्र में ही निशानेबाजी की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. 

उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो बोल्डर से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई की है. अमेरिका में बिताए समय ने उनके शूटिंग कौशल निखारने के साथ उनके एकेडमिक लाइफ को भी मजबूत बनाया. 

उन्होंने 2008 में बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता और वर्ल्ड चैंपियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों में भी कई रिकॉर्ड बनाए. 

2016 में रिटायर होने के बाद बिंद्रा युवा एथलीटों का मार्गदर्शन करने, स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन और शूटिंग स्पोर्ट्स को प्रमोट करने में जुटे हुए हैं.