Oct 22, 2024, 02:38 PM IST

Grammar से लगता है डर? इन 8 टिप्स से बूस्ट करें स्किल्स

Jaya Pandey

सबसे पहले नियमित रूप से पढ़ने की आदत डालें. आप जितना पढ़ेंगे व्याकरण पर आपकी पकड़ उतनी ही मजबूत होगी.

निरंतर अभ्यास से ही निपुणता आती है इसलिए जिस भाषा का ग्रामर आप सीख रहे हैं, उस भाषा को रोजाना थोड़ा-थोड़ा लिखना शुरू करें.

अपनी बार-बार होने वाली व्याकरण से जुड़ी गलतियों को पहचानें और फिर उसे सुधारने की कोशिश करें. 

यूट्यूब या दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर ग्रामर से जुड़े ट्यूटोरियल्स देखें. एक शिक्षक की मदद से आप ग्रामर को और स्ट्रॉन्ग कर पाएंगे.

व्याकरण से जुड़ी गलतियों को पहचानने और उसे सुधारने के लिए ग्रामरली जैसे टूल्स या ऐप्स का इस्तेमाल करें.

ग्रामर से जुड़े नियमों को सीखने की कोशिश करें. विराम चिन्ह, वाक्य संरचना और काल(टेंस) से जुड़े नियम सीखकर आप ग्रामर में निपुण हो जाएंगे.

कई बार व्यक्तिगत सहायता सुधार का सबसे तेज तरीका होता है. इसलिए आप चाहें तो अपना पर्सनल ट्यूटर हायर कर लें.

ग्रामर से जुड़ी गलतियों को पकड़ने के लिए अपने सहपाठियों या सहकर्मियों की मदद लें. मदद मांगने से बिलकुल भी न हिचकिचाएं.